1 ekad men kitna dhan nikalta hai , अगर धान की फसल कीट रोग से मुक्त रहती है । और समय समय पर खाद उर्वरक पानी सही तरीके से मिलता है । फसल अच्छी स्वस्थ रहती है । तो धान की फसल एक एकड़ में लगभग 20 से 25 क्विंटल तक का उत्पादन होता है । धान की फसल में नर्सरी लगाने का सही समय 15 मई से 20 जून तक का होता है । और धान की रोपाई का समय 25 जून से 15 जुलाई तक होता है । धान की नर्सरी 20 से 25 दिन में रोपाई के लिए तैयार हो जाती है । धान की रोपाई करने के बाद से 120 से 130 दिन में धान पूरी तरह पक कर तैयार हो जाती है ।

1 ekad men धान की पैदावार और उन्नत किस्म
धान की अच्छी पैदावार लेने के लिए अच्छी किस्मों का चयन करना बहुत जरुरी होता है । धान की अच्छी किस्म ,( सवा 7501 ) कम दिनों में अच्छी पैदावार , धान तैयार होने का समय 120 से 130 तक का होता है , पायोनियर (27P37) मध्य मोटा धान अच्छी पैदावार , तैयार होने में लगभग 120 से 125 दिन ( पान जमुना 804 ) धान तैयार होने का समय 130 से 135 दिन , (AZ8433DT) शंकर धान , (6444) गोल्ड , (कावेरी 468) (PB1718) यह किस्में एक से बढ़कर एक अच्छी पैदावार देने वाली मानी जाती है । बीज की मात्रा प्रति एकड़ लगभग 6 से 7 किलोग्राम तक की होती है । 1 ekad men kitna dhan nikalta hai
धान की खेती करने के लिए खेत की तैयारी बारिश से पहले खेत की तैयारी करना बहुत जरुरी होता है । खेत की गहरी जोताई दो से तीन बार और खेत में पाटा लगाकर खेत को अच्छी तरह से भुरभुरी कर लेना चाहिए । खेत की तैयारी के समय जैविक एवं रासायनिक खादों का प्रयोग करें , जैसे ( DAP खाद , 50 किलोग्राम )(SSP 50 किलोग्राम ) (MPO 30 किलोग्राम ) गोबर की खाद 2 से 3 ट्राली प्रति एकड़ के हिसाब से डालें । खेत तैयार होने के बाद खेत में पानी भर कर खेत की मचाई करें , खेत की मचाई करने के बाद खरपतवार का जमाव नहीं रहता है । खेत रोपाई के लिए तैयार हो जाता है । खेत अच्छी तरह तैयार होने के बाद खेत में रोपाई करें । खेत की रोपाई 5 से 7 इंच दूरी पर करें इससे पौधे का अच्छा फुटाव और विकास होता है ।
धान की फसल में खरपतवारों की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है । मोथा घास , सांवा घास अनेक प्रकार के खरपतवार धान के फसल में होते है । और फसल को काफी हद तक दवा देते है । इन खरपतवार को नस्ट करने के लिए Pretilachlor 37%EW , इस दवाई को पानी के साथ घोल कर स्प्रे करें । धान की फसल में होने वाले खरपतवार नस्ट हो जाएंगे , धान की फसल में कीटों का प्रकोप देखने को मिलता है । कीटों के प्रकोप से बचने के लिए Indofil token 100gm , Swadheen fungicide 400ml , bayer jump 30ml , इन दवाईओं का पानी में घोल बनाकर स्प्रे करें । धान में लगने वाले कीट फंगस की समस्या ख़त्म हो जाएगी , धान की फसल में जितना अच्छा रख रखाव होगा उतना ही अच्छी पैदावार धान की फसल में होगी ।
