Amrud ka paudha ktne din me fal deta hai ?

Amrud ka paudha kitne din me fal deta hai , अमरुद का पौधा लगाने के 3 से 4 साल में फल देने लगता है । कुछ किस्म 6 महीने से 1 साल के अंदर भी फल देने लगती  है , अमरुद का पौधा लगाने का समय बरसात के महीने जुलाई से अगस्त के बीच अच्छा माना जाता है , गर्मियों के महीने में जनवरी से फरवरी के बीच पौधा लगाया जा सकता है । अमरुद के पौधे के लिए 15°c डिग्री से 30°c उपयुक्त माना जाता है , और उष्णकटिबंधीय जलवायु सबसे उपयुक्त मानी जाती है । अमरुद के पौधे के लिए कम से कम , खाद , पानी की आवश्यकता होती है । अमरुद का पौधा  ठंड , गर्म सहन की क्षमता ज्यादा होती है । अमरुद की फसल कम लागत और ज्यादा उतपादन देने वाली फसल होती है ।

Amrud ka paudha kitne din men fal deta hai

 

Amrud ka paudha लगाने के लिए मिट्टी और मौसम

अमरुद की खेती करने के लिए मिटटी का प्रकार , काली मिट्टी , काली दोमट मिट्टी , बुलई दोमट , चिकनी मिट्टी , इन सभी मिट्टी में अमरुद की खेती की जा सकती है । मिट्टी का ph value 5.5 से 7.5 तक उपयुक्त मानी जाती है । अमरुद की सिंचाई के लिए पानी , जैसे नदी , तालाब , नहर कुएं जैसे पानी अमरुद की फसल के लिए उपयुक्त होता है । खेती करने के लिए खेत की तैयारी बहुत जरुरी होता है । खेत की गहरी जोताई दो से तीन बार जोताई के साथ साथ पाटा लगाएं , खेत को अच्छी तरह से समतल करलें , और खेत को अच्छी तरह भुरभुरी बनालें ,खेत की जल निकासी अच्छी होनी चाहिए , क्योंकि पौधे के जड़ों के पास ज्यादा देर तक पानी न रुके , पानी रुकने से पौधों के जड़ों को नुकसान हो सकता है । खेत की तैयारी करते समय अगर खेत में उर्वरता कम लग रही है । जिप्सम का उपयोग करें , 50 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से

 

अमरुद की उन्नत किस्में , अमरुद की किस्म , ताइवान पिंक , रेड डायमंड , ताइवान white, sweety,  जैसे किस्मों का चयन कर सकते है । अमरुद की किस्मों का चयन जलवायु  मिट्टी , और क्षेत्र के हिसाब से चयन कर सकते है । अमरुद का पौधा लगाने के लिए , प्रति एकड़ लगभग , 350 से 400 तक पौधा लगा सकते है । इससे ज्यादा संख्या में पौधा लगाने से पौधे और फलों का विकास नहीं हो पाता है । पौधा लगाने के लिए बैड तैयार करना , बहुत जरुरी होता है । इससे पौधे को पानी , खाद , और खरपतवार निकालने में ज्याद अच्छा होता है । बैड से बैड की दूरी 10 फीट तक और बैड की चौड़ाई 3 से 4 फीट तक ज्यादा उपयुक्त होता है ।

 

पौधा लगाने के समय खादों का प्रयोग , गोबर की खाद 3 से 4 ट्राली , SSP खाद 50 से 55 किलोग्राम , DAP खाद 30 से 40 किलोग्राम  , प्रति एकड़ के हिसाब से डाल सकते है  । अगर पौधे में दीमक की समस्या आती है , तो इसके लिए रेजेंट खाद 5 किलोग्राम , खेत में डालें , इससे लगने वाले  दीमक की समस्या नहीं होगी , जमीन में 2×2 का गड्ढा बनाएं , और गड्ढे को 10 से 15 दिन के लिए तेज धूप में छोड़ दें , इससे जो भी कीट फंगस है , तो पूरी तरह से नस्ट हो जायेंगें । इसके बाद अमरुद का पौधा लगाएं , पौधे से पौधे की दूरी 8 से 10 फीट तक अनकूल होता है , लाइन से लाइन की दूरी 10 से 12 फीट तक होनी चाहिए ।

 

अमरुद का पौधा लगाने के तुरंत बाद सिंचाई करें , इसके बाद कुछ दिनों के अंतराल में सिंचाई करें , फिर 10से 15दिन के अंतराल में सिंचाई करें , और गर्मियों के दिन में 4 से 5 दिन में सिंचाई करें , बरसात के महीने में सिंचाई की ज्यादा जरुरत नहीं होती है । क्योंकि बरसात का पानी अमरुद की फसल के लिए काफी होता है । अमरुद का पौधा जब 1 से 1.5  साल का हो जाए तो पौधे की कटाई छटाई जुरूर करें , इससे पौधे का विकास अच्छा होता है , और पौधे का विकास अच्छा होगा तो फलों का उत्पादन भी अच्छा होगा । अमरुद का पौधा पूरी तरह से तैयार होने में गलभग 3 से 4 साल लग जाता है , और फल देने लगता है ।

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top