Ghar ke gamle men ? फूल गोभी उगाएं और पाएं ताजी सब्जी

Ghar ke gamle men, फूल गोभी एक महत्वपूर्ण सब्जी है ,  जिसे उगना घर के गमलें में  बेहद आसान होता है । घर पर गोभी फूल का पौधा लगाने के लिए एक मीडियम साइज का  गमला लें गमला थोड़ा बड़ा होना चाहिए जिससे पौधे का विकास हो सके , गमला 10 से 15 इंच गहरा हो ताकि पौधे और जड़ें अच्छे से फैल सके , गोभी फूल का पौधा लगाने से पहले गमले में मिट्टी भरें और मिट्टी में गोबर की खाद कम्पोस्ट जैसे उर्वरक खाद मिट्टी में मिलाएं , और गलमे में मिट्टी भर कर अच्छे से तैयार कर लें ,

Gamle men phool gobhi ugayen

Ghar ke gamle men फूल गोभी उगाना बेहद आसान

 

इसके बाद फूल गोभी का पौधा लगा दें , पौधा लगाने के लिए अच्छी किस्म के बीज का चुनाव करें , गोभी फूल लगाने के बाद सिंचाई करें , पौधे की जरुरत के हिसाब से हल्की सिंचाई करे , पौधे में ज्यादा पानी का भराव न हो । फूल गोभी के पौधे को 5 से 6 घंटे धूप पर्याप्त होती है ,  

 

फूल गोभी की अच्छी पैदावार लेने के लिए , उसकी देखभाल नियमित रूप से करें , सही समय पर पोषक तत्वों की मात्रा जरूर डालें ,  नाइट्रोजन फास्फोरस गोबर जैसे खादों का छिड़काव करें , पौधे में पोषक तत्व देने से अच्छी फसल और बेहतर पैदावार होती है , गमले के आसपास खरपतवार को निकाल दें , खरपतवार होने से तरह तरह के कीटों का प्रकोप होता है , इस लिए खरपतवार को निकाल कर नस्ट कर देना चाहिए ।

 

फूल गोभी एक ऐसी सब्जी होती है , जो हर व्यंजनो में उपयोग की जाती है , फूल गोभी स्वस्थ और फाइवर से भरपूर मानी जाती है , फूल गोभी घर पर उगाने का बहुत बड़ा फायदा होता है , हरी भरी ताजी सब्जी होती है , और केमिकल युक्त होती है , फूल गोभी लगाने के लगभग 2 से 3 महीने में फूल देने लगती है ,  घर के गमले पर  फूल गोभी उगाने के लिए न ज्यादा जगह की जरुरत होती है , और न कोई ज्यादा मेहनत की जरुरत होती है , पौधा लगाने के बाद पौधे की समय से  रख रखाव करना जरुरी होता है

 

 

 

       

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top