Apne ghar ki , लौकी को घर के आँगन या बाड़ी में आसानी से उगाई जा सकती है , लौकी की सब्जी पौष्टिक और विटामिन से भरपूर होती है , घर पर हरी भरी ताजी सब्जी उगाना बहुत लाभकारी होती है , जो केमिकल युक्त सब्जी होती है , और स्वास्थ के लिए काफी फायदेमंद होती है , और बाजार से केमिकल से भरी सब्जी खरीदने की झंझट नहीं होती है ,
Apne ghar ki बाड़ी में लौकी उगाने का समय और तरीका
लौकी लगाने का सबसे अच्छा महीना , गर्मी के दिनों के लिए फरवरी , मार्च और बरसात के दिनों में जून ,जुलाई सबसे उपयुक्त समय होता है , जहां पर लौकी का पौधा लगाना हो वहां पर पौधे के जरुरत के हिसाब से पर्याप्त धूप होनी चाहिए , इससे लौकी के पौधे को फूलने फलने और पौधे के विकास के लिए बहुत जरुरी होता है , लौकी का पौधा लगाने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली बीज का चयन करना जरुरी होता है , लौकी का बीज जहां पर पर लगाना हो उस जगह का चुनाव कर चाहे घर का आँगन हो या बाड़ी उस जगह को कुदाल के मदद से मिट्टी को खोद कर भुरभुरी बनालें और मिट्टी के पोषक तत्व के लिए गोबर की खाद वर्मी कम्पोस्ट डाल कर मिट्टी में अच्छे से मिलाकर मिट्टी को तैयार करलें ,
मिट्टी तैयार होने के बाद लौकी के बीज को 1 से 1.5 इंच की गहराई पर बीज को लगा दें , बीज को लगाने के बाद हल्की सिंचाई करें , और मिट्टी में नमी बनाए रखे इससे बीज का अच्छा जमाव होगा , बीज लगाने के 7 से 10 दिन के अंदर में पौधा निकल आता है , जब पौधा 20 से 25 दिन का हो जाये तो पौधे के बढ़बार के लिए लकड़ी का मचान बनाए जिससे पौधा लकड़ी के मचान के सहारे पौधे की शाखाएं चारो तरफ अच्छे से फैल सके और पौधे को फूलने फलने में कोई दिक्क्त न हो , पौधे के विकास के लिए गोबर की खाद वर्मी कम्पोस्ट पौधे के जड़ में छिड़काव करें , ताकि पौधे का अच्छा विकास हो सके , और पौधे के जरुरत के हिसाब से सिंचाई जरूर करने ,
लौकी के पौधे में अगर कोई मक्खी या एफिड्स का प्रकोप देखने को मिलता है , तो इस प्रकोप से बचने के लिए नीम तेल का स्प्रे करें , नीम तेल का स्प्रे करने से होने वाले मक्खियों के प्रकोप से बचाया जा सकता है । लौकी तैयार होने का समय किस्म और मौसम के आधार पर निर्भर करता है , पौधा लगाने से लगभग 40 से 50 दिन में लौकी तैयार हो जाती है ।

