Dhan ki fasal ko dimak एक गंभीर समस्या है । जो उपज को भारी नुकसान पहुँचती है , धान की रोपाई के 15 से 20 दिन के बाद में धान के पौधों को दीमक काट कर नुकसान पहुँचती देती है , कभी कभी इतना नुकसान पहुँचा देती है की खेत में इतना ज्यादा गैफ दिखाई पड़ता है , कि 20 से 25 % या इससे ज्यादा का नुकसान कर देती है । दीमक से हम अपने धान की फसल को कैसे बचाव कर सकते है । क्या उपाए किए जा सकते है ,
Dhan ki fasal ko dimak se bachav
धान की फसल शुरुआत में ही पौधे कटे हुए दिखाई पड़ते है l या पौधे मुरझाए हुए दिखाई पड़ते है । दीमक ही अकेला कारण नहीं हो सकता है , दीमक के साथ साथ और भी कीड़े मिट्टी में मौजूद जैसे लाल कीड़े खेत में दिखाई पड़ते है , लाल कीड़े लगने पर पौधा कमजोर दिखाई पड़ेगा पौधे का ग्रोथ और विकास नहीं होगा लेकिन पौधे को काट नहीं सकते अगर आपके खेत में दीमक है तो पौधे को काट कर नुकसान पहुँचा सकते है । दीमक क्या करती है की हरे पौधे को नहीं काटती है । जब पौधे की रोपाई के बाद जड़ पुरानी होती है , वो जड़ सूख जाती है , और उसी जड़ को दीमक भोजन बनाते है , उसी जड़ खाने के चक्कर में हरे पौधे को काट कर नुकसान पहुँचाती है , जड़ को ना खा कर तने से पौधे को काट कर गिरा देती है , और पौधे को भारी नुकसान पहुँचता है ।
आप अपने खेत को देख ले की दीमक लगा है , या कोई और कीड़ा भी है , इसकी पहचान करने के लिए जो पौधे को नुकसान पहुँचता है । तो उसकी अच्छे से पहचान करना है , कि आस पास दीमक दिखाई पड़ता है , तो समझ जाना चाहिए । कि दीमक है या और कोई कीड़ा , ऐसे परिस्थिती में पौधा कमजोर दिखाई पड़ेगा पौधे कि ग्रोथ नहीं हो पाएगी । इसी तरह के कीट लगते है तो आप इसका उपाए तुरंत करे , नहीं तो बहुत नुकसान देखने को मिल सकता है , जिस खेत में दीमक लगी हुई है , उस खेत में दो से ढाई इंच पानी भर दे , पानी भरने से फायदा क्या रहेगा कि जो दवाएं आप डालने वाले है वो जड़ के अंदर तक जाना चाहिए इसलिए खेत में पानी दो से ढाई इंच भर देना चाहिए , जब आप पानी भर देंगे तो तब आपको क्या करना है , कि chlorpyriphos 20 EC, जो 20% कि आती है , तो इसकी मात्रा आपको लेनी है । 1 लीटर अगर Chlorpyrifos 50% + Cypermethrin 5% EC, इसको ले रहे है तो 400 से 500 ml , ले सकते है , इसको खेत में सीधे डाल सकते है ।
जैसे आप खेत में पानी भर देते है , तो पानी के साथ में चला सकते है, या भरे पानी में छिड़क सकते है या उर्वरक के साथ भी मिलाकर भी डाल सकते है तो ऐ पानी में घुल कर नीचे जाएगी और मिट्टी में जो भी दीमक होगी तो मर जाएगी , और पौधे के आप पास भी दीमक मर जाएगा , जो भी कीट इसके संपर्क में आएगा वो भी नस्ट हो जायेगा , इसके आलावा Profenofos 40% + Cypermethrin 4%E.C, इसको भी 500 ml कि मात्रा दे सकते है । इसकी भी जरुरत होती है । और दवाई देने का सेम तरीके से डाल सकते है ? इन सभी कीट नाशको को अपना कर dhan ki fasal ko दीमक या कीटों से बचा सकते है , और पौधे को अच्छा स्वस्थ बना सकते है ।