Dhan men dale fertilizers khad , फर्टिलाइजर खाद धान की वृद्धि और विकास के लिए बहुत जरुरी है । भारत में धान की खेती जोरो से की जाती है , और लगभग हर राज्य में धान की खेती जा जाती है , और ज्यादा से ज्यादा किसान धान की खेती करते है , और धान की अच्छी पैदावार ले रहे है । अच्छी वेराइटी का चयन करते है , लेकिन एक चूक कर देते है , जब धान की नर्सरी करते है , उस समय कुछ छोटी छोटी चीजों पर ध्यान नहीं रखते नजर अंदाज कर देते है । उस समय नुकसान सहन करना पड़ता है ,और पैदावार कम मिलती है , रोग और कीटों का अटैक देखने को मिलता है , और धान में पीला पन देखने को मिलता है , dhan men पीला पन न आए , कीटों का अटैक न हो धान स्वस्थ रहे , तो धान में पॉवरफुल फर्टिलाइजर खाद डालना है , और कौन कौन से फर्टिलाइजर डालना है , धान में जादुई रिजल्ट मिले और बजट भी का लगे खर्चा भी ज्यादा न हो ।
Dhan ki fasal men fertilizers khad ki bhumika
सबसे पहले तो धान की नर्सरी देखना है , धान रोपाई से पहले नर्सरी प्लांटेशन करते है , धान की नर्सरी स्वस्थ होनी चाहिए , पहले खेत की अच्छी जोताई करनी है , क्योंकि जोताई अच्छे से कर नहीं पाते और जल्द बाजी कर देते है , पहले ध्यान देना है , खेत की अच्छी जोताई हो और गहरी जोताई हो , खेत में सड़ी हुई गोबर की खाद डालें खाद की मात्रा प्रति एकड़ 2 ट्राली होनी चाहिए । इसके बाद खेत में पाटा लगाना है , पाटा लगाने के बाद खेत को पानी से भर दे , कुछ किसान रोपाई के बाद खाद फर्टिलाइजर डालते है , लेकिन अच्छा रिजल्ट देखने को नहीं मिलता है , अच्छा रिजल्ट तब देखने को मिलता है , जब रोपाई से पहले फर्टिलाइजर खाद डालते है , रोपाई के कुछ दिन के बाद ही आपको बेस्ट रिजल्ट देखने को मिलता है , क्योंकि फर्टिलाइजर खाद अच्छे से मिल जाता है , और पोषक तत्व देखने को मिलने लगता है , धान की अच्छी पैदावार होती है , dhan में पीला पन नहीं आएगा और धान की फसल अच्छी रहेगी ,
खाद फर्टिलाइजर की बात की जाए तो तीन तरह की उर्वरक खाद है , DAP डीएपी भी कुछ किसान डालते है , और SSP ,सिंगलसुपर फास्फेट , NPK खाद भी डालते है , अगर डीएपी डालते है , तो नाइट्रोजन और फास्फोरस उससे मिलेगा , एक बैग डीएपी लेना है , साथ में म्यूरेट और पोटाश लेना है , डीएपी के साथ में MOP फर्टिलाइजर MOP25 KG प्रति एकड़ लेना है , दूसरा खाद SSP फर्टिलाइजर आता है , SSP फर्टिलाइजर दो बैग लेना है , SSP में न ही नाइट्रोजन आता है न ही पोटाश आता है , SSP फर्टिलाइजर के दो बैग के साथ में 25 Kg यूरिया लेना है , दो बैग MOP लेना है , और 25 Kg , NPK 12,32,16 एक बैग इसे भी डाल लेना है , अगर लंबे समय तक की फसल है तो दो बैग डाल लेना है , अगर कम समय की फसल तो कम डालना है , dhan men dale fertilizers khad
धान में दीमक , कीटों की समस्या देखने को मिलती है , तो इन्ही फर्टिलाइजर के साथ में fipronil 0.6% GR मिलाकर डाल देना है , धान की फसल में ज्यादा बढ़वार हो फुटाव हो तो प्रीमियम क्वालिटी की सीवीड फर्टिलाइजर लेना है , आप चाहे डीएपी डालो SSP , NPK डालो इन्हे सीवीड फर्टिलाइजर के साथ मिला लेना है । सीवीड फर्टिलाइजर दाने वाला उपयोग नहीं करना है पाउडर वाला सीवीड फर्टिलाइजर 2 Kg लेना है । धान की फसल में बहुत अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा , और अच्छी पैदवार होगी , धान की फसल में पीला पन भी नहीं आएगा । धान की फसल में सबसे जरूरी बातों का ध्यान रखना है , जब धान की फसल को प्लांटेशन करना है ,उखाड़ना है , तो खेत में पानी का होना बहुत जरुरी है । बिना पानी के पौधे को नहीं उखाड़ना है , जड़े टूटती है । जड़ टूटने से तरह तरह के रोग आते है । और कई तरह के कीटों का सामना करना पड़ता है , इसलिए धान की नर्सरी में पानी का होना जरूरी है । अगर कम पानी है , तो उसे पूरा कर लेना चाहिए । धान की फसल में कीटों के बचाव के लिए ,Thiophanate methyl 70% WP का उपयोग कर सकते है । dhan men dale fertilizers khad