Gamle men gudahal , गुड़हल का फूल बहुत महत्वपूर्ण फूल होता है , जिसका उपयोग धार्मिक कार्य देवी देवताओं , मंदिर पूजा पाठ जैसे स्थानों में उपयोग किया जाता है , और गुड़हल का फूल स्वास्थ के लिए भी काफी लाभदायक होता है , गुड़हल का पौधा लगाने का समय खास कर बरसात के मौसम में होता है ,

Gamle men गुड़हल लगाने का तरीका और रख रखाव
गुड़हल का पौधा गमले में आसानी से लगाया जा सकता है , पौधा लगाने के लिए मिट्टी और गमले को तैयार करना होता है , मिट्टी तैयार करने के लिए गार्डन की मिट्टी और गोबर की खाद , वर्मी कम्पोस्ट इन सभी को मिट्टी के साथ अच्छे से मिलाकर मिट्टी को तैयार करें , मिट्टी तैयार होने के बाद गमले का चुनाव करें , गमला 10 से 12 इंच गहरा होना चाहिए , और गमले के नीचे छेद करें , इससे पानी का जमा नहीं होगा और ज्यादा पानी होने पर पानी आसानी से निकल सके और पौधे के जड़ों को कोई नुकसान न हो ,
गमले को मिट्टी से भर कर तैयार करलें , मिट्टी से भरे गमले में गुड़हल का पौधा लगा दें , पौधा लगाने के तुरंत बाद हल्की सिंचाई करें , पौधा लगाने के तुरंत बाद पौधे को धूप से बचाएं , इससे पौधे के सूखने का चान्स बहुत ज्यादा होता है , गुड़हल के पौधे का जड़ जब मिट्टी से पकड़ ले और पौधा थोड़ा बड़ा हो जाये , तब पौधे के जरुरत के हिसाब से गमले को धूप में रखें पौधे को 10 से 15 दिन के बाद वर्मी कम्पोस्ट खाद पौधे में डालें इससे पौधे का अच्छा विकास होगा पौधे को कीट बीमारी से बचाएं , कीट बीमारी से बचाने के लिए केमिकल वाली कीटनाशक दवा न डालें
इसके लिए नीम तेल का स्प्रे करे पौधे पर लगने वाले कीटों की समस्या नही होगी और पौधा स्वस्थ रहेगा , गुड़हल के पौधे में नमी बनाकर रखें पौधे के जरुरत के हिसाब से सिंचाई करें , समय समय पर पौधे की कटाई छटाई जरूर करें , इससे पौधे का आकर और सुंदरता बनी रहती है , गुड़हल का पौधा लगाने के बाद 6 महीने से 1 साल के अंदर फूल देने लगता है , पौधा जल्दी तैयार होने के लिए पौधे की उचित देखभाल पर निर्भर होता है ,
गुड़हल का पौधा देखने में भी अच्छा होता ही है , लेकिन इसके फूल रंग बिरंगे होते है , जो देखने में खूबसूरत लगते है और गार्डन , गमले , और घर की सोभा बढ़ा देते है , गमले में पौधा लगाना बहुत आसान होता है , ना कोई ज्यादा झंझट ना ज्यादा मेहनत करने की जरुरत होती है , Gamle men gudahal ka paudha kaise lagayen
