Ghar ke agan men , घर के आँगन में मिर्च लगाना बहुत ही आसान , घर के आँगन का कोई भी एक जगह चुने , इसके बाद उस जगह को तैयार करने के लिए उस जगह की मिट्टी को कुदाल से खोदाई करके मिट्टी भुरभुरी बनालें इसके मिट्टी में उर्वरक तत्व डालें , गोबर की खाद , कम्पोस्ट खाद जैसे पोषक तत्व डाल कर मिट्टी को अच्छी तरह से तैयार करें ,
Ghar ke agan men तैयार करें मिर्च
मिर्च को लगाने के लिए कोई भी अच्छी किस्म का पौधा नर्सरी से खरीदें और लगा दें , या घर के रसोई में उपयोग किया जाने वाला पका मिर्च के दाने को निकाल कर बुवाई कर दें , मिर्च के दाने की बुवाई थोड़ी गहराई पर बुवाई करें , बुवाई करने के बाद मिट्टी को अच्छी तरह से चला दें , बुवाई होने के बाद हल्की सिंचाई कर दें , पौधा उगने के बाद उसकी निरंतर देखभाल करते रहें , निराई गुड़ाई और समय समय पर सिंचाई लगने वाले कीटों से बचाव करे , मिर्च के पौधे को ज्यादा धूप न लगे इससे बचाना बहुत जरुरी होता है ,
पौधे को दिन भर की धूप न लगे , मिर्च के पौधे को 15 से 20 दिन में खाद जैसे पोशाक तत्व डालें , इससे पौधे में जल्दी विकास होगा , पौधे की जरुरत के हिसाब से सिंचाई करें , मिर्च का पौधा लगाने के 40 से 50 दिन में पौधे में मिर्च लग जाता है , और हरी ताजी मिर्च खाने का आनंद देने लगता है , मिर्च एक ऐसा मसाला होते है , की उसके बिना खाने पीने का हर आईटम बेकार लगता है , चाहे दाल हो सब्जी हो सलाद हो , मिर्च के बिना अधूरा लगता है ,
घर में मिर्च उगाना स्वस्थ और फायदेमंद होता है । घर में मिर्च उगाना बहुत ही अच्छा होता है , हरी ताजी और केमिकल युक्त मिर्च होती है , और बाजार से खरीदने की झंझट नहीं होती है , मिर्च की जरुरत जब भी पड़ती है , तो हर समय ताजी हरी मिर्च घर में उपलब्ध रहती है ,

