Ghar par gamle , में उगाएं गुलाब का फूल और बनाएं फूलों का बगीचा ?

Ghar par gamle , गुलाब का फूल एक बहुत महत्वपूर्ण फूल होता है , फूलों की सुंदरता से घर आँगन चमक उठता है  , गुलाब का फूल कई कामों  में उपयोग किया जाता है , गुलाब का पौधा घर पर लगाने के लिए गमले और मिट्टी का चुनाव करना बहुत जरुरी होता है , गुलाब का पौधा लगाने से पहले कटिंग तैयार करना  होता है , और कटिंग लगाने के लिए गमले का प्रकार और , गमले की  गहराई  12 से 14 इंच होना ज्यादा उपयुक्त होता है , क्योकि जड़ और पौधा का विकास अच्छी तरह से होता है , गुलाब का पौधा लगाने के लिए बगीचे की मिट्टी ज्यादा उपयुक्त मानी जाती है , और कटिंग लगाने का  सही समय , जुलाई से अगस्त , और नवम्बर  , दिसंबर उपयुक्त माना जाता है ,

Ghar par gamle men lgayen gulab ka kating

Ghar par gamle में गुलाब उगाना और देखभाल

 

मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाने के लिए मिट्टी में पोषक तत्व डालना  बहुत जरुरी होता है , मिट्टी में गोवर की खाद वर्मी कम्पोस्ट डाल कर मिट्टी को अच्छी तरह से तैयार करें , और गमले के अंदर तैयार की गई मिट्टी को भर दें , गमला मिट्टी से हल्का कम भरा होना चाहिए , और तैयार गुलाब की कटिंग को सावधानी से लगा दें , गुलाब की कटिंग लगाने से पहले यह भी ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है , कि गुलाब कि कटिंग न तो ज्यादा नई हो न तो ज्यादा पुरानी हो गुलाब की  डाल की  कटिंग का आकार पेन्सिल के सामान होनी चाहिए , और लंबाई 10 से 12 इंच तक हो ज्यादा अच्छा रहता है

 

गुलाब के डाल के किए गए कटिंग के टुकड़े को लगाने से पहले एलोवेरा का छोटे छोटे टुकड़े बनाकर गुलाब के  कटिंग के किसी एक भाग में लगाकर कटिंग में लगाएं और  एलोवेरा  वाले भाग को मिट्टी के अंदर लगाएं , इससे होने वाले फंगस कीट की समस्या नहीं होती है , और कटिंग से शाखाओं का फुटाव अच्छे से हो पाता है  , गुलाब का कटिंग लगाने के  तुरंत बाद हल्की सिंचाई करना और धूप से बचाना बहुत जरुरी होता है , अगर शुरुआती समय में ध्यान नहीं दिया गया तो लगाया गया कटिंग तैयार करना मुश्किल हो जाता है , इसलिए गुलाब के लगाया गया कटिंग की  देखभाल करना बेहद  जरुरी होता है , तभी पौधा अच्छी तरह से तैयार हो पाता है ।

 

गुलाब के पौधे के अच्छे विकास के लिए पौधे में ऑर्गेनिक खाद उर्वरक देना जरुरी होता है  जैस , गोबर की खाद वर्मी कम्पोस्ट जड़ों के पास छिड़काव करें , और हल्की सिंचाई करें पौधे को 5 से 6 घंटे की नियमित धूप की जरुरत होती है , गुलाब के पौधे में जल्दी से एफिड जैसे कीटों की समस्या देखने को नहीं मिलती है , अगर ऐसी समस्या होती है  तो , इसके बचाव के लिए नीम ऑयल का स्प्रे करे , पौधे को समय समय कटाई छटाई और सूखी टहनियों को निकाल दें , अगर पौधे में दिन भर की धूप लगती है , तो पौधे को दिन भर में एक बार पानी जरूर डालें  , इससे पौधे को धूप से ज्यादा असर नहीं होता है , गुलाब का कटिंग लगाने के लगभग एक साल के बाद  फूल आने लगते है ,

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top