Nimbu men phool na aane par kya karen ?

Nimbu men phool na aane par kya karen, अगर नींबू  के पौधे में फूल नहीं आ रहें है , इसमें कई कारण हो सकते है , पोषण की कमी , सही धूप नहीं मिलना , पानी की कमी , या अधिकतम कीड़े और फंगस का प्रकोप , नींबू में फूल न आने का यही कारण हो सकता है ।

Nimbu men phool na aanen par

Nimub men phool na पर पौधे की सही देखभाल

 

नींबू के पौधे को सही तरीके से धूप मिलना चाहिए , 7 से 8 घंटे रोजाना धूप मिलना  जरुरी होता है , नींबू के पौधे में जरुरत के हिसाब से पानी डालना चाहिए , मिट्टी को हल्का नमी रखना जरुरी है , पानी का ज्यादा भराव  न हो इससे जड़े सड़ सकती है , और पौधे को नुकसान हो सकता है । पौधे को साल में दो बार कटाई , छटाई करें , पौधे की सूखी टहनियों को अलग कर दें , पौधा की जितना अच्छी देखभाल रहेगी , उतना ही अच्छा पौधे में विकास होगा , अगर पौधे का विकास होगा , तो पौधे में फूल आएंगे , और फल भी लगेगा । Nimbu men phool na aane par

 

सही खाद और पोषक तत्व

 

पौधे में फूल लाने के लिए  सही पोषक तत्व का होना जरुरी होता है, मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट मिलाएं , पौधे को लंबे समय तक पोषक तत्व मिलता है , पौधे को फंगीसाइड्स से बचाने के लिए  कार्बेन्डाजिम 12% , मैन्कोजेब63%wp , इन दोनों दवाओं को एक साथ मिलकर नींबू के पेड़ में स्प्रे करें  , स्प्रे करने से पेड़ के सारे कीट फंगस पौध से दूर हो जाएंगे , नींबू के पौधे में अक्सर  कीट और फंगस का प्रकोप होता है , अगर नींबू के पौधे पर फूल आतें है । लेकिन फल में नहीं बदलते है । तो इसका कारण परागण की कमी हो सकती है । मधुमक्खियां और दूसरे परागण करने वाले कीट आकर्षित हो रहें है । शहद को पानी में मिलाकर पौधे में छिड़काव करें । मधुमक्खियों और अन्य परागण को आकर्षित करने के लिए ऐसा पौधा का चयन करें , जो परागण और अमृत प्रदान करते है । जैसे की डेजी , लैवेंडर , कैलेंडुला , पुदीना , और तुलसी , नीले और पीले और सफ़ेद फूलों का उपयोग कर सकते है । 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top