Tamatar ki ,खेती कब करें

Tamatar ki kheti, साल के तीनो सीजन में करें, सर्दियों के सीजन में दिसंबर जनवरी, गर्मियों के सीजन में मार्च अप्रैल और बरसात के सीजन में जून जुलाई तक, साल के इन तीनों सीजन में  टमाटर की खेती की जाती है, और सही तरीके से खेती करके अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जाता है।

Tamatar ki  उन्नत किस्म 

tamatar ki unnat kism

 

  • Seminis Abhilash 
  • Syngenta Saho to 3251 
  • Arka rakshak f 1 
  • Namdhari NS 962 
  • Syngenta Heemsona 
  • East West 825 

 

इन सभी किस्मों का उत्पादन बेहतर होता है अगर साधारण तरीके से खेती की जारी है। तो भी बहुत अच्छा उत्पादन इन सभी  किस्में का होता है और बेहतर तरीके के टमाटर का आकार होता है।

टमाटर की नर्सरी 

टमाटर की नर्सरी के लिए अच्छी जगह का चुनाव करें , उस जगह के  मिट्टी को जोताई करके भुरभुरी करलें, और मिट्टी में बैड बनाएं , मिट्टी में खाद उर्वरक, गोबर खाद,एसएसपी खाद ,मैक्रोन्यूट्रियम, डीएपी खाद डाल कर तैयार करें। बीज की मात्रा प्रति एकड़,50 ग्राम तक की आवश्यकता होती है, और नर्सरी की बुवाई करें।

नर्सरी बुवाई के बाद स्प्रे

  • imidacloprid 17 . sl 10 gm
  • upl Saaf =50 gm
  • Humic Acid 50 gm

तीनो स्प्रे फंगीसाइड को एक साथ मिलाकर स्प्रे करें , स्प्रे करने से पौधों का अच्छा विकास होता है और कीट रोग मुक्त पौधा होता है , नर्सरी के पौधे में सीधा पानी न पड़े सेड नेट नर्सरी के ऊपर लगाएं , नर्सरी तैयार होने में लगभग 25 से30 तक का समय होता है।  नर्सरी 4 से 5 इंच तक की हो जाए तो पौधे रोपाई के लिए बेहतर हो जाता है। 

बैड तैयार करना

  • बैड से बैड की दूरी 3 फीट 
  • बैड  की चौड़ाई 2. 5 फीट 
  • बैड की ऊंचाई 1 फीट

खेत की  तैयारी और खाद  उर्वरक

खेत की गहरी जोताई ट्रैक्टर की मदद से करें और रोटावेटर से खेत को अच्छी तरह से भुरभुरी बना लें और खेत की उत्तम जल निकासी रखें।

सभी खादों को मिलाकर बैड के ऊपर गड्ढे में डाल कर टमाटर के पौधों की रोपाई करें प्रति गड्ढे में दो दो पौधों का  रोपण करें। पौधे से पौधे की दूरी 2 तक रखे और लाइन से लाइन की दूरी 4. 5 फीट रखें। टमाटर पौधों की सिंचाई 8 से 10 दिन के बीच में सिंचाई करें।

टमाटर की फसल में कीट फंगस,  लीफ माइनर, फली छेदक, थ्रिप्स एफिड्स जैसी समस्या होती है, इन सभी बीमारियों के बचाव के लिए फंगीसाइड्स स्प्रे 

 

tamatar ki fasal men kit fungus

फंगीसाइड्स स्प्रे,

  •  M45 fungicide = 40gm
  •  Bayer Confidor = 15ml

15 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें , टमाटर की फसल 20 से 25 दिन की हो जाए

  •  Roger Insecticied = 30ml
  • M45 fungicide = 40gm Mancozeb 75%wp wp

45 से 50 दिन के अंदर में 15 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें।

  •  Roko fungicide =40gm Thiophanate Methyl 70% wp
  •  Syngenta Actara  WG Thiamethoxam 25%wg

टमाटर की फसल 90 से 95 दिन की हो जाए तब स्प्रे करें। फसल में कीट बीमारी के अनुसार फंगीसाइड्स का स्प्रे करें। 

tamatar ki पौधे के बढ़वार और विकास के लिए खाद उर्वरक 

  • NPK 19.19.19 = 2 kg
  • NPK 12.61.02 = 2gk
  • NPK 17.44.0 = 2kg
  •   Micronutrients = 2 kg

tamatar ki fasal men khad urvarak

प्रति एकड़ के दर से टमाटर की फसल में  खाद का छिड़काव करें।  

  • NPK 052.61-34 = 2 kg
  • NPK 12.61.0 = 2kg
  • NPK 17.44.0 = 2kg
  • Micronutrients = 2 kg

tamatr ki फसल जब फूल की अवस्था में हो जाए, प्रति एकड़ के दर से खाद का छिड़काव करें और टमाटर की फसल में जरुरत के अनुसार खादों का छिड़काव करें,

चिकनी मिट्टी में जल धारण क्षमता ज्यादा होती है । और पानी कम से कम देना होता है । गर्मियों के दिन में पानी की जरुरत ज्यादा होती है, 3 से 4 दिन में सिंचाई की आवश्यकता होती है और ठंडी और बरसात के दिनों में पानी की कम जरुरत होती है। और tamatar ki  फसल में  5 से 6 महीने तक उत्पादन चलता रहता है,  एक एकड़ में टमाटर की फसल से 250 से 300 क्विंटल तक tamatar का उत्पादन होता है । 

 

 

 

 

 

 

1 thought on “Tamatar ki ,खेती कब करें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top